मध्यप्रदेशविंध्यसतना

SATNA CRIME : पोता ही निकला दादी का हत्यारा, मौहार गांव में हुई 90 वर्षीय वृद्धा की हत्या का सतना पुलिस ने 24 घन्टे में किया खुलासा

सतना।।पुलिस द्वारा अंधी हत्या का किया गया खुलासा, दादी द्वारा एक नाती से अत्यधिक प्रेम जबकि दूसरे नाती से द्वेष की भावना बना हत्या का कारण, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घोषित है 10000 का इनाम , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेंद्र जैन के निर्देशन में एसडीओपी नागौद श्री मोहित यादव जी के नेतृत्व में थाना प्रभारी नागौद राजेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी कोठी निरीक्षक भूपेंद्र मणि पांडे थाना प्रभारी सिंहपुर संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी जसो उपनिरी. पवन राज एवं साइबर टीम उप निरीक्षक अजीत सिंह आरक्षक अजीत मिश्रा की अलग – अलग टींमे बनाकर की गई कार्यवाही
घटना विवरण- दिनांक 20/03/22 को सुबह 7 बजे ग्रामीणो से सूचना मिली कि ग्राम मौहार में सुंदरिया रजक अपने घर के दरवाजे के सामने जमीन मे पडी थी सुंदरिया का चेहरा एवं गला खून से लथपथ था

तथा सुंदरिया के गले एवं सिर के पास जमीन मे काफी खून बहा पडा था दाहिनी आंख के पास चोट पहुचाकर हत्या कर दी गई हैं सूचना पर देहाती नालिशी क्रं. 0/22 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया वापसी पर थाना कोठी मे मर्ग क्रं. 09/22 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध किया गया व मर्ग जांच से अपराध क्रंमांक 70/22 धारा 302 भा.दं.वि. का अज्ञात आरोपी के खिलाप पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उपरांत पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी महोदय नागौद द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी कोठी को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करते हुए 10000 रु के नगद ईनाम की घोषणा की गई । दौरान विवेचना संदेहियो से पूछताछ की गई मृतिका के नाती कमलेश से पूछताछ करने पर कमलेश रजक द्वारा बताया गया कि मेरी दादी सुंदरिया रजक अपने दूसरे नाती रजनीश रजक को ज्यादा मानती थी औऱ बीच बीच मे पैसे और सामान देती रहती थी मुझे कम मानती थी इसी कारण मेरे द्वारा रंजिश वश हत्या की गई हैं। गिरफ्तार आरोपी (1) कमलेश रजक पिता लल्लू प्रसाद रजक उम्र 42 साल निवासी किटहा थाना जैतवारा जिला सतना
सराहनीय भूमिका- एसडीओपी नागौद श्री मोहित यादव, थाना प्रभारी नागौद श्री राजेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी कोठी निरीक्षक भूपेंद्र मणि पांडे, थाना प्रभारी सिंहपुर संदीप चतुर्वेदी, थाना प्रभारी जसो उपनिरी. पवन राज, उपनिरी महेन्द्र गौतम, प्रआऱ दिलीप सिंह, आर.981 संजय यादव, सउनि अनिल तिवारी, सउनि उमेश तिवारी, सउनि रामकेश सिंह, प्रआऱ 160 रामकिशोर, प्रआऱ 442 अजीत सिहं, प्रआर दयाशंकर, प्रआऱ 493 नाथूराम, प्रआऱ 745 महेश, प्रआऱ 127 आशीष, आऱ.867 विजय बादल, आर.38 पंकज, आऱ. 515 अभिलाष, आऱ 802 विकाश आर.883 राजपाल, मआर प्रियवना व प्रीती आर.चालक राहुल द्विवेदी, रविशंकर पाण्डेय, मनोज गुप्ता व सैनिक 107 ओमप्रकाश 432 रामशरण गौतम साइबर सेल प्रभारी उप निरी अजीत सिंह,सउनि दीपेश पटेल आऱ अजीत मिश्रा वीपेन्द्र मिश्रा, संदीप सिंह व आऱ राहुल सिंह पुलिस लाईन सतना

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button