मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

उड़ान एक मजदूर बच्चों की पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन,जाने क्या है इस पुस्तक में खास..

सतना।।मध्य प्रदेश में पहली बार एके एस विश्वविद्यालय के सभागार में स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर विष्णु मिश्रा के तत्वाधान में आयोजित भव्य बुक विमोचन समारोह कार्यक्रम में कैप्टन डॉक्टर एडी मानेक की जीवन शैली पर आधारित प्रसिद्ध लेखक मिथिलेश तिवारी द्वारा लिखित उड़ान एक मजदूर बच्चों की पुस्तक का विमोचन गणमान्य अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति में किया गया।

उड़ान एक मजदूर बच्चों की पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन,जाने क्या है इस पुस्तक में खास..
Image credit satna times

इसके अलावा इस पुस्तक का विमोचन अन्य कई राज्यों में जानी-मानी हस्तियों के कर कमलों से किया गया। जिसे खूब सराहा गया। डॉ ए डी मानेक ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से समाज में जागरूकता के साथ संघर्ष व चुनौतियों से लड़ते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जीवन एक युद्ध है हमें कभी अपने आप से तो कभी परिस्थितियों से लड़ना पड़ता है ।जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए स्वयं के साथ समाज को भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा देना होता है । उन्होंने आगे बताया कि उड़ान एक मजदूर बच्चों की पुस्तक में एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो बचपन से संघर्ष करता रहा है लेकिन कभी हार नहीं मानी और अपने आप को जीवन की तमाम झंझावत से जूझते हुए सफलता की ओर बढ़ता है और एक दिन सफलता की आसमान में उड़ान भरता है चूंकि बेहतर साहित्य भी समाज का दर्पण होता है और मोटिवेशनल साहित्य से हम सभी को जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा मिलती है हम स्वयं सफल होते हैं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं ।

इसे भी पढ़े – MP News :सिंगल क्लिक से 1.25 करोड़ बहनों के खातों में पहुचे 1 – 1 हजार रुपये, सीएम ने कहा लाड़ली बहनों को मिलने वाली मासिक 1000 की राशि बढ़कर होगी 3000 रूपए

इनकी रही उपस्थिति

पत्रकार वार्ता एवं कार्यक्रम में-कैप्टन डॉ एडी मानेक प्राईड ऑफ महाराष्ट्र, ब्रांड एम्बेसडर जूरी कमेटी विंध्य गौरव अवार्ड,डॉ. बृजभूषण द्विवेदी,संस्थापक जगरानी देवी विश्वविद्यालय बाराद्वार रायपुर छत्तीसगढ़ .,डॉयरेक्टर एकेएस युनिवर्सिटी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी अजय कुमार सोनी, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित अर्चना कुशवाह,सचिन दुबे परियोजना प्रबंधक, मॉडल / एक्टर, आलोक त्रिपाठी समाजसेवी एवं व्यवसाई मानवाधिकार राष्टीय वॉयस प्रेसिडेंट ,शंकर सिंह नैना समाजसेवी एवं व्यवसाई,के सी शुक्ला युवा समाजसेवी कोटर, प्रशांत सिंह जनपद पंचायत सद्स्य (लखनवाह), राजगुरू मनोज अग्रिहोत्री वरिष्ठ समाजसेवी,साक्षी ठाकुर मॉडल एक्टर, सिद्धार्थ श्रीवास्तव- युवा समाज़सेवी, समर सिंह हेल्थ सेफ्टी अवेयरनेस सोशल वर्कर,अंकुल त्रिपाठी अध्यक्ष बजरंग दल अमरपाटन समाजसेवी,श्री लखेश्वर सिंह, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, संजय सिंह , कमांडो रिटायर्ड आर्मी चीफ़ ,पुष्पराज राजा भैया ,असलम रजा खान ,मृत्युंजय शुक्ला,श्री लखेश्वर सिंह, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ,संजय सिंह ,रिटायर्ड आर्मी, ऑफिसर, उमेश कुशवाहा, आदि लोग शामिल रहे।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

 

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button