सतना।। सतना जिले के जैतवारा थाना के डांड़ी टोला गाव निवासी नियांशी डोहर कल 27 जून को शाम 6 बजे अपने घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान सांप ने आकर उसे काट लिया। डरी हुई बच्ची ने भागकर अपनी मां को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर दादा छोटेलाल ने 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। लेकिन एंबुलेंस (ambulance) भी सूचना के चार घंटे बाद रात 10 बजे पहुंची।
आनन फानन में बच्ची को जिला अस्पताल (district hospital ) लाया गया। ड्यूटी डाक्टर (duty docter) ने आपात चिकित्सा शुरू की। लेकिन बच्ची को बचाया न जा सका। सुबह जब बच्ची का शव घर ले जाने की बात आई तो सरकारी शव वाहन दादा तलाशते रहे लेकिन नहीं मिला। इसके बाद सेवा संकल्प गए।
यहां भी कहा गया कि डीजल का पैसा लगेगा। लेकिन गरीब परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे। सो पीड़ित परिवार ने गांव के एक व्यक्ति की बाइक (bike) बुलाई। उसी में अपनी नातिन को गठरी के रूप में लपेट कर घर ले गए। कहा कि सरकारी (government) मदद नहीं मिलने से बच्ची को इस तरह से ले जाना पड रहा है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक