देशबिजनेशराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

Gold Price: अच्छी खबर… आज 2700 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, कीमतों में आई जोरदार गिरावट!

Gold Price Today on 22 February 2023: गोल्ड खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी सोना खरीदने (Gold Price) का प्लान बना रहे हैं तो इस समय आपके पास सस्ता गोल्ड खरीदने का मौका है. इस समय गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 56 हजार के करीब ट्रेड कर रहा है.(सबसे पहले खबरे पाने के लिए अभी क्लिक करके डाऊनलोड करे SATNA TIMES APP) वहीं, चांदी का भाव (Silver Price) 65,800 के करीब है. आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो चेक करें आज 10 ग्राम का क्या भाव है-

2700 रुपये सस्ता मिल रहा सोना 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 56120 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बता दें इस समय वायदा बाजार में गोल्ड अपने रिकॉर्ड हाई से 2,700 रुपए सस्ता होकर इसी लेवल पर बना हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,471 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

चांदी भी हुई सस्ती
इसके अलावा चांदी के भाव की बात करें तो सिल्वर 0.28 फीसदी यानी 230 रुपये फिसलकर 65866 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

ग्लोबल मार्केट में भी सस्ता हुआ सोना
अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यूएस मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यूएस गोल्ड 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 1,842.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. सिल्वर फ्यूचर 1.44% की तेजी के साथ 22.027 डॉलर प्रति औंस पर था.

चेक करें अपने शहर के रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

ध्यान रखें ये जरूरी बात
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button