इंदौरबिजनेशमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

Gold and Silver Price in MP: सोना अब तक के सर्वोच्च स्तर पर, दाम 56 हजार पार

Gold and Silver Price in MP: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शुक्रवार को सोना अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। अगस्त 2020 में एमसीएक्स सोना 56191 रुपये प्रति दस ग्राम बिका था। शुक्रवार को सोना सोना 56245 रुपये बिका। दरअसल पिछले दो दिन में शेयर मार्केट में निवेशकों को हुए भारी नुकसान की वजह से उनकी रुचि बुलियन मार्केट तरफ बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को निवेशकों की भरपूर खरीदारी के चलते शाम तक कामेक्स पर सोना 24 डालर उछलकर 1909 डालर प्रति औंस और चांदी 29 सेंट उछलकर 23.99 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना साढ़े तीन महीने में 100 डालर की तेजी देख चुका है।

इसका असर भारतीय हाजिर बाजारों में भी देखने को मिला और इंदौर में सोना 56 हजार रुपए के पार पहुंच गया। शुक्रवार को इंदौर सराफा में सोना 600 रुपये बढ़कर 56500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। विशेषज्ञ अभी थोड़ी मुनाफावसूली के बाद आगे 58000 तक के स्तर की उम्मीद कर रहे हैं। दूसरी ओर चांदी भी 200 रुपये बढ़कर 66900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि चांदी में हाजिर डिमांड जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है। कामेक्स सोना ऊपर में 1909 नीचे में 1883 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.99 नीचे में 23.51 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

Gold and Silver Price in MP: इंदौर सराफा बाजार के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 56500 सोना (आरटीजीएस) 57920 सोना (91.60 कैरेट) 53050 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 55900 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 66900 चांदी कच्ची 67000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 68800 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 66700 रुपये पर बंद हुई थी।Gold and Silver Price in MP: रतलाम सराफा बाजार

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 68800, टंच 68900, सोना स्टैंडर्ड 57800, रवा 57750 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

Gold and Silver Price in MP: उज्जैन सराफा बाजार

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 56500, सोना रवा 56400, चांदी पाट 67200, चांदी टंच 67000, सिक्का 800।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button