Gold And Silver Price In MP: छोटे निवेशकों की पूछताछ, दो दिन में 950 रुपये बढ़ी चांदी, जानिए आज के सोने-चांदी के दाम
Gold and Silver Price in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बीते दिनों चांदी की कीमतों में आई जोरदार गिरावट के बाद छोटे निवेशकों की लेवाली आने लगी है, जिससे चांदी लगातार दूसरी दिन भी बढ़त के साथ कारोबार करती देखी गई। बुधवार को इंदौर में चांदी चौरसा 500 रुपये उछलकर 72500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी दो दिन में 950 रुपये तक उछल चुकी है।
सोमवार को चांदी 71550 रुपये बिकी थी। विदेशी बुलियन मार्केट में भी चांदी में सटोरियों की अच्छी पूछताछ से कामेक्स पर चांदी 24 सेंट बढ़कर 22.67 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। कामेक्स पर सोना पांच डालर टूटकर 2032 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया लेकिन भारतीय बाजारों में वैवाहिक सीजन की ग्राहकी सोने के गहनों में अच्छी होने के कारण कीमतें मजबूती पर टिकी हुई हैं।
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 63850, सोना रवा 63750, चांदी पाट 72700, चांदी टंच 72500, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।