Singrauli News : वन आरक्षक के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,चोर पहुंचा जेल

SINGRAULI NEWS सिंगरौली।।, गढ़वा थाना पुलिस ने 29 जनवरी को एक वन आरक्षक के घर हुई लाखों रूपये की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को रामलल्लू सिंह गोंड़ निवासी केकरांव ने इस बात की शिकायत की थी कि उसके घर में देर रात लाखों रूपये का सोने-चांदी के जेवरात मंगलसूत्र, अंगूठी, छागल सहित बर्तन चोरी हो गये हैं।

जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गयी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली की उक्त घटना को अंजाम देने वाला कमलेश बसोर पिता हरीलाल बसोर उम्र 41 वर्ष निवासी रेहड़ा के द्वारा की गयी है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को दबोचते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। उक्त मामले के खुलासा करने में गढ़वा टीआई आरपी रावत, एसआई सूरज सिंह, आरडी बंसल, बीएल बंसल, एएसआई रमेश कोल, आरक्षक अरविन्द, रमेश सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।