बिहारराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

गैंगरेप किया, आंख फोड़ी, फिर गला घोंट कर दफना दिया शव, 6वीं की छात्रा का शव कह रहा था हैवानियत की कहानी

बगहा(Bihar). बिहार के बगहा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 6वीं क्लास की छात्रा के साथ ऐसी हैवानियत की गई जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। छात्रा का चार दिन पहले अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और गला दबाकर हत्या करने के साथ ही उसकी आंख फोड़ दी गईं और बाद में शव को दफना दिया गया। रविवार की सुबह पठखौली के ओपी क्षेत्र के पोखभिंडा गांव के हरहा नदी किनारे शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा, बाद में अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ, पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

पठखौली ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में छठवीं की छात्र थी। 15 दिसंबर को गांव का जितेन्द्र यादव छात्रा को स्कूल से आते समय अपने साथ गन्ना का पत्ता लाने के लिए सरेह में लेकर गया था। उसी समय उसका अपहरण कर लिया गया था। वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गन्ने के खेत से उसका चप्पल मिला तो अनहोनी की आशंका में परिजन व ग्रामीण तलाश करते हुए आगे बढ़े। खेत के बाद नदी के किनारे उसकी स्कूल ड्रेस मिली और पास में ही ताजी खुदी हुई मिट्टी दिखी तो आशंका में परिजनों न वहां खुदाई की। वहां उसकी लाश मिली।

यह भी पढ़े – Satna News : नाले के किनारे मिला कंकाल, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

छात्रा के साथ हुई हैवानियत देखकर कांप गई लोगों की रूह 
रविवार की सुबह स्वजन और ग्रामीण छात्रा की तलाश कर रहे थे। तभी उनकी नजर हरहा नदी के पास जमीन पर गई। वहां जमीन ताजी खुदी हुई थी। उसके ऊपर बेर के पेड़ के कांटे रखे थे। शक होने पर ग्रामीणों ने जमीन की खुदाई की तो छात्रा का शव मिला। सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने के साथ ही उसकी आंख फोड़ दी गई थी और बाद में शव को दफना दिया गया था। शव की हालत देखकर लोगों की रूह कांप गई।

लोगों ने जमकर काटा बवाल, 6 के खिलाफ केस दर्ज 
आक्रोशित लोगों ने बगहा-सेमरा मार्ग के हिरौती चौक को जाम कर दिया। तीन घंटे बाद दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव पुलिस को सौंपा। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया। परिजनों की तहरीर पर गांव के लड्डू आलम, नूर आलम ,सदरे आलम, साहेब अंसारी, आफताब आलम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। 

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button