टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

गेमर्स BGMI 2.9 Update का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अपडेट जारी करने में क्यों हो रही है देरी?

Bgmi 2.9 Update :बैटग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई (BGMI) एक पॉपुलर मोबाइल गेम है। भारत में इस गेम को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। बीजीएमआई के साथ गेमर्स को बेस्ट फीचर्स और ग्राफिक्स की सुविधा मिलती है।

Image credit by Google

इस गेम के लेटेस्ट अपडेट साथ अलग-अलग मोड्स और इवेंट्स की सुविधा पेश की जाती है। यही वजह है कि गेमर्स को BGMI के 2.7 और 2.8 अपडेट के बाद 2.9 अपडेट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, नए अपडेट को लेकर कुछ देरी हो रही है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद  खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

BGMI के नए अपडेट को लेकर क्यों हो रही देरी

दरअसल, BGMI पबजी (Players Unknown Battlegrounds) मोबाइल का इंडियन वर्जन है। यही वजह है कि पबजी (Players Unknown Battlegrounds) मोबाइल के लिए अपडेट्स पहले ग्लोबली रिलीज होगा।


इसे भी पढ़े – Exit Poll 2023: पांच राज्यों के क्या कहते है exit poll, जानिए कहा बनेगी किसकी सरकार


इसके कुछ हफ्तों बाद ही यह अपडेट BGMI के लिए पेश होगा। दरअसल, BGMI के नए अपडेट को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि यह (BGMI 2.9 update) 28 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और अभी तक नए अपडेट को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें, BGMI के 2.7 और 2.8 अपडेट के साथ गेमर्स को कुछ बेस्ट मोड्स और इवेंट्स की सुविधा दी गई है। इनमें ड्रैगन बॉल जेड मोड और जॉम्बी एज मोड की सुविधा मिलती है।


इसे भी पढ़े – Ankita Lokhande Saree Looks :अंकिता लोखंडे के ये साड़ी लुक वेडिंग सीजन के लिए है परफेक्ट


विंटर थीम पर बेस्ड होगा नया अपडेट

BGMI का लेटेस्ट अपडेट फ्रॉजन किंगडम मोड नाम की विंटर थीम पर बेस्ड होगा। इस थीम के साथ गेमर्स को अलग-अलग पार्ट्स के साथ बर्फ के घर (snow houses) देखने को मिलेंगे।

Bgmi Update
Image credit by Google

Erangel map पर एक स्नो विलेज भी नजर आएगा। इस स्नो विलेज में गेमर को रिवार्ड्स मिलेंगे। इसी के साथ BGMI का लेटेस्ट अपडेट में Snow Blaster, Snow Board, Snow Rail, Snow Blast Zone, Snow Toddlers और Reindeer Vehicle की सुविधा भी मिलेगी।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button