नागौद में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर आयोजित किया गया स्किन,बालों एवं दांतों नि: शुल्क परामर्श शिविर
सतना,मध्यप्रदेश।। नागौद अस्पताल चौराहा जसो रोड में महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि पर डॉक्टर रश्मि सिंह जी द्वारा स्किन,बालों एवं दांतों नि: शुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ डॉक्टर रश्मि सिंह,नागौद ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष एड. रमाकांत मिश्रा एवं बालमुकुंद द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में श्रद्धांजली अर्पित करने के पश्चात् किया गया। डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा लगभग 132 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर ईलाज किया गया।
जहां शिविर में चित्रकूट, नागौद एवं पन्ना, देवेंद्रनगर से आए मरीजों ने लाभ लिया।डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा गांधी जी के जीवन दर्शन पर चलकर समाज सेवा करने की प्रेरणा दी गई प्रमुख रुप से श्रीकांत मिश्रा, रामनिवास लोधी, जुम्मन खान,फूलकुमारी वर्मा, आकाश सिंह, नेहा साहू, धीरू यादव,युग लोधी, प्रांजल मिश्रा, सूर्यप्रकाश सोनी, बाबूलाल कुशवाहा, देवेंद्र सिंह, राखी अग्रवाल, शोभा सिंह, छोटेलाल द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।