होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Festival Special Train :त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

Festival Special Train :आगामी नवरात्र, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के मौके पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Festival Special Train

Festival Special Train :आगामी नवरात्र, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के मौके पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को त्योहारी सीजन में कन्फर्म सीटें आसानी से मिल सकेंगी और भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी।

Festival Special Train

दुर्ग-सुलतानपुर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल

गाड़ी संख्या 08763/08764 दुर्ग से सुलतानपुर और सुलतानपुर से दुर्ग के बीच 12 फेरे लगाएगी।

  • ट्रेन 08763 दुर्ग से प्रत्येक शनिवार को 13 सितम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक चलेगी।
  • ट्रेन 08764 सुलतानपुर से प्रत्येक रविवार को 14 सितम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक चलेगी।
  • यह ट्रेन दुर्ग से सुबह 7.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में सुलतानपुर से सुबह 10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

छठ पूजा स्पेशल गोंदिया-पटना

गाड़ी संख्या 08897/08898 गोंदिया से पटना और पटना से गोंदिया के बीच दो फेरे के लिए चलाई जाएगी।

  • ट्रेन 08897 गोंदिया से 23 और 24 अक्टूबर को चलेगी।
  • ट्रेन 08898 पटना से 24 और 25 अक्टूबर को रवाना होगी।
  • यह ट्रेन गोंदिया से दोपहर 12.30 बजे निकलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से शाम 6.10 बजे चलकर अगले दिन रात 3 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

दिवाली स्पेशल दुर्ग-पटना

दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच चलाई जाएगी।

  • ट्रेन 08795 दुर्ग से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4 बजे पटना पहुंचेगी।
  • ट्रेन 08796 पटना से शाम 6.10 बजे निकलकर अगले दिन रात 11.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

चर्लपल्ली-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल

गाड़ी संख्या 07051/07052 चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन की सुविधा, जो पहले 29 सितम्बर तक थी, अब 2 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है।

  • ट्रेन 07051 चर्लपल्ली से हर शनिवार 4 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी।
  • ट्रेन 07052 रक्सौल से हर मंगलवार 7 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलेगी।

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

रेलवे का कहना है कि इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से नवरात्र, दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। सामान्य ट्रेनों में होने वाली वेटिंग और भीड़भाड़ से बचकर यात्री आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें