ED Raid: ईडी की बड़ी कार्रवाई, उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत कई अफसरों के घर छापे

रायपुर,छत्तीसगढ़।। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आई है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने आज मंगलवार 11 अक्टूबर सुबह सुबह रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ में आईएएस अफसर, सीए सहित कई अफसरों के घर दबिश दी है। ये सभी अफसर सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं। फिलहाल जांच जारी है, देर शाम बड़ा खुलासा हो सकता है।

बताया जा रहा है कि ईडी ने रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू, कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास, महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर, अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के यहां दबिश दी है। इसके साथ ही माइनिंग हेड आइएएस अफसर जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास में भी ईडी ने छापा मारा है।ईडी की अलग अलग टीमों ने मंगलवार सुबह 5 बजे से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़े – Satna Times News : हुक्का बार के खिलाफ सीएम की ललकार के बाद एक्शन में सतना पुलिस, हुक्का लाउंज में मारा छापा

बता दे कि इससे पहले आयकर विभाग ने जून 2022 में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया के दो ठिकानों समेत 7 जगहों पर छापेमारी की थी। अन्य पांच ठिकाने बिजनेसमैन सूर्यकांत तिवारी से जुड़े थे। वही टीम ने रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और कुछ अन्य जगहों पर भी जांच की थी। अपडेट जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here