मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna : ठण्ड के कारण विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित,सुबह 8ः30 बजे से संचालित होंगी कक्षायें

सतना ।।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने शीतऋतु एवं तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है।

ठण्ड के कारण अब जिले के सभी विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय, आईसीएसई, सीबीएसई एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालय) में, जिनमें कक्षाओं का संचालन प्रातः 7 बजे से किया जाता है, जारी आदेशानुसार समय परिवर्तित कर अब कक्षाओं का संचालन प्रातः 8ः30 बजे से किया जायेगा। प्रातः 8.30 बजे से पूर्व किसी भी स्थिति में कक्षाएं संचालित नही होंगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।