मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli :पुलिस की सक्रियता से बड़ा बवाल होने से टला,सवा एकड़ जमीन पर लोगों ने जबरन कब्जा करने की कि कोशिश,यूपी से आये थे दर्जनों बदमाश

सिंगरौली ।। गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम दुआरी में एक बड़ा बवाल होने से टल गया। चर्चा है कि यदि पुलिस अधिकारी उक्त मामले में संवेदनशील न होते तो शायद आज बड़ी घटना हो सकती थी।दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम दुआरी में पंकज सिंह, माताशरण सिंह, आनंद सिंह सहित अन्य की करीब 120 एकड़ जमीन पट्टे की है। जहां वर्ष 1932 से काबिज कास्त हैं। किन्तु गांव के ही कुछ लोग अपने नजदीकियों को उसकाते हुए जमीन पर हक जमाने के लिए आज शुक्रवार की सुबह करीब दर्जन भर टै्रक्टरों के साथ कब्जा करने पहुंच गये।

Due to the activism of the police, a big ruckus was averted, people tried to forcibly occupy 1.25 acres of land, dozens of miscreants had come from UP
Image credit social media

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दुआरी गांव में उक्त जमीन पर कब्जा करने के लिए आधा सैकड़ा से अधिक लोग लाठी, डण्डा व अन्य हथियार लेकर पहुंच गये थे और टै्रक्टरों से जोताई करने लगे। इन कब्जाधारियों ने यूपी से भी सरहंगों को बुलाया था। अपनी भूमि बताकर जबरन जोत रहे थे। जब ग्रामीणों ने मना किया तो उन्हें मारपीट के लिए दौड़ाने लगे। इसकी सूचना भूमि स्वामी माताशरण सिंह वगैरह को लगी तो पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी चितरंगी तथा टीआई गढ़वा को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। एसपी एवं एसडीओपी चितरंगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गढ़वा से भारी संख्या में पुलिस बल रवाना कर दिया। जहां भारी संख्या में पुलिस बल को देख कब्जेधारी भाग खड़े हुए। कई ग्रामीणों ने बताया कि आज बड़ा हादसा टल गया। पुलिस यहां सक्रिय दिखी। वर्ना सरहंग, कब्जेधारी पूरी तैयारी से आये हुए थे और गुपचुप तरीके से कुछ शरारती तत्व कई दिनों से योजना बना रहे थे। किन्तु कब्जेधारियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया।

इसे भी पढ़े – सतना केंद्रीय जेल से पैरोल में छूटे कैदियों पर फिल्मी अंदाज में दो दर्जन नकाबपोश बदमाशो ने किया जानलेवा हमला

कब्जेधारियों को उसकाने से हुआ तनाव

ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि चुनावी रंजिश के चलते इतना बड़ा बवाल होने वाला था। एक व्यक्ति पिछले वर्ष संपन्न हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में हार का सामना किया। जहां इसी से गुस्साये कुछ लोगों को निशाने पर लिया है। गांव में अशांति फैले, लोगबाग आपस में खूब लड़ें, मारपीट करें ताकि एक पक्ष शरण में आयें ताकि अपनी राजनैतिक रोटियां सेकते रहें। ग्रामीण बताते हैं कि ऐसे लोगों को उक्त व्यक्ति बरगलाकर भ्रमित कर रहा है। उक्त व्यक्ति के क्रियाकलाप धीरे-धीरे प्याज के छिलकों की तरह परत दर परत खुलने लगी है। वहीं पीडि़त पक्ष ऐसे शरारती तत्व से तंग होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button