28-29 मार्च की आम हड़ताल करेगा दवा प्रतिनिधि- जितेंद्र मिश्रा
सतना।।आज सतना के अमृत वाटिका में एमपीएमएसआरयू सतना इकाई की बैठक प्रदेशाध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर के उपस्थित में समपन्न हुई।इकाई अध्यक्ष कॉमरेड आनंद पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के करोड़ो भविष्य निधि धारकों की जमा पूंजी पर हमला बोलते हुए ब्याजदर 8.50 से 8.10 कर दिया गया जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।इकाई सचिव कॉमरेड जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि गत 10,11,12 को फेडरेशन
ऑफ मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एशोसिएशन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान के कोटा शहर में आयोजित किया गया था, जिसमे आगामी 28-29 की आम हड़ताल को लेकर एक प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया और देश के लाखों दवा प्रतिनिधियों से आह्वान किया गया कि इस हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनावें।
कॉमरेड जितेंद्र मिश्रा ने कॉमरेड संजय सिंह तोमर को दुबारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल होने पर सतना ईकाई के सदस्यो द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश के करोड़ो मेहनतकशों के ऊपर जिस निर्दयतापूर्वक के साथ मे मोदी सरकार हमला कर रही है उसका जवाब ये 21वी आम हड़ताल जोरदार जवाब देंगी, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा ईजी ऑफ डूइंग बिजिनेस के नाम पर देश के नौरत्नों यानी सार्वजनिक उद्योगों को जिस तरह से देशी और विदेशी पूंजीपतियों को सौंप रही है उससे देश की गरीब आम जनता ठगा सा महसूस कर रही है,और वही आज महँगाई से देश के आम जनमानस को अपना जीवन यापन करने के भारी तकलीफों का सामना कर रही है,देश के मजदूरों को न्यूनतम वेतन 26000 को लागू करना भी आज की अनिवार्य आवस्यकता है,वही 44 श्रम कानूनों को चार संहिताओं परिवर्तित करने की अहम मांग शामिल है।
बैठक को सतना इकाई के वरिष्ट साथी कॉमरेड विक्रम सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आम हड़ताल देश की जनता एवं देश को बचाने की लड़ाई है,आइये देश को निजीकरण के जहर से बचाया जाय।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से इकाई उपाध्यक्ष कॉमरेड राकेश सिंह परिहार,कोषाध्यक्ष कॉमरेड प्रशांत केसरवानी, कार्यकारणी सदस्य कॉमरेड परिवेश खरे,अंचल सिंह,जितेंद्र पांडे, मनोज गौतम,सुनील शुक्ला,अंकुश मिश्रा,विवेक यादव,विकाश त्रिपाठी एवं वरिष्ट साथी कॉमरेड दीपक पांडे, राजकुमार दुबे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।