सतना, मध्यप्रदेश।। मध्यप्रदेश के सतना शहर में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन लूट, चोरी, मारपीट, हत्या जैसी संगीन वारदातें हो रही हैं, जिसकी एक बड़ी वजह नशाखोरी भी है। नशे के लिए रुपए का बंदोबस्त करना हो या ज्यादा नशा कर लिया हो, ऐसे युवा कोई भी वारदात करने में पीछे नहीं रहते। हालात ऐसे हैं कि वारदातें थम नहीं रहीं, वही अपराधियों में पुलिस का भय भी कम होता दिखाई दे रहा है।
ताजा मामला है सतना जिले के कोलगवां थाना अन्तर्गत टिकुरिया टोला का जहाँ टिकुरिया टोला बीएल स्कूल गली नम्बर 8 में असामाजिक तत्त्वों द्वारा घर के बाहर बैठकर नशे का सेवन करते है , जब इसका विरोध मोहल्लेवासियों द्वारा किया गया तो नशेड़ी युवकों ने घरों में पथराव और गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है ।
सतना। कोलगवां थाना अन्तर्गत टिकुरिया टोला बीएल स्कूल गली नम्बर 8 में असामाजिक तत्त्वों द्वारा घर के बाहर बैठकर करते है नशे का सेवन, लोगो द्वारा इसका विरोध करने पर घरों में पथराव और गन्दी गन्दी गालियां देते है, नामजद आरोपियों की शिकायत कोलगवां पुलिस को दी गयी। pic.twitter.com/G9UTBKKkdd
— Satna Times (@satnatimes) May 27, 2024
हालांकि इस तरह में महिलाएं भी घर से बाहर निकलने में अपने आप को कही न कही असुरक्षित महसूस करती है। मोहल्लेवासियो ने नामजद आरोपियों की शिकायत कोलगवां पुलिस को दी गई है, अब देखना यह होगा कि पुलिस इस पर क्या कार्यवाही करती है।