पति नहीं लाया नेल पॉलिश, पत्नी नाराज होकर चली गई मायके; अब मामला पुलिस तक पहुंच गया

पति नहीं लाया नेल पॉलिश, पत्नी नाराज होकर चली गई मायके; अब मामला पुलिस तक पहुंच गया

आगरा: शनिवार को आगरा पुलिस लाइन में लगाए जाने वाले परिवार परामर्श केंद्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां पर नेल पॉलिश के कारण एक घर में कलह हो गई. पति अपनी पत्नी के लिए एक रोज नेल पॉलिश लेकर घर नहीं पहुंचा, तो बवाल हो गया. मामला अब पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा है.

पति नहीं लाया नेल पॉलिश, पत्नी नाराज होकर चली गई मायके; अब मामला पुलिस तक पहुंच गया

काउंसलर सतीश खिरवार के मुताबिक कुछ साल पहले रकाबगंज के रहने वाले एक युवक से महिला की शादी हुई थी. शादी के कुछ साल तक ठीक चला. पति पत्नी की हर इच्छा को पूर्ति करता था. लेकिन एक रोज पत्नी ने पति से नेल पॉलिश मंगवाई और पति किसी कारण भूल गया. इसी को लेकर घर में झगड़ा हो गया. पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया और वह मायके में रह रही है.



काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि महिला ने काउंसलिंग में बताया कि पत्नी नेल पॉलिश लाकर नहीं देता है. शुरुआत में पति हर जरूरत पूरी करता था. तो वहीं पति का कहना है कि 2021 में शादी हुई थी. अब तक वह 60 नेल पॉलिश दे चुका है. फिर भी पत्नी नेल पॉलिश आए दिन मांगती है. नहीं लाने पर मायके जाने की धमकी देती थी. कुछ समय से नेल पॉलिश नहीं ला पाया, तो वह मायके चली गई है और इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. हालांकि काउंसलर ने परिवार को बचाने की पूरी कोशिश की है और दोनों पति पत्नियों को अगली तारीख पर बुलाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here