मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

डॉ. शिवानी ने परिवार सहित सतना जिले का नाम किया रौशन

सतना,मध्यप्रदेश।। मध्यप्रदेश के सतना जिले की  डॉ शिवानी प्रजापति पुत्री संतलाल प्रजापति निवासी राजेन्द्र नगर गली न. १ बसंत बिहार कलोनी ने परिवार सहित पूरे सतना जिले का नाम रोशन कर दिया, आप को बता दे कि कल INICET (AIIMS PG) का परिणाम आया, जिसमे डॉ शिवानी ने आल इंडिया रैंक (all india rank) में 959 हासिल की है।

डॉ. शिवानी ने परिवार सहित सतना जिले का नाम किया रौशन

डॉ शिवानी(Dr. Shivani Prajapati)  ने अपने पहले प्रयास में ही इतना बडा मुकाम हासिल कर लिया। आपको बता दे कि डॉ शिवानी ने अपनी एमबीबीएस एलएन मेडिकल कॉलेज (MBBS LN MEDICAL COLLEGE )  भोपाल से की है, वह अपने कालेज की मेधावी थी, अब वह अपनी आगे की पढ़ाई AIIMS से एमडी मेडिसिन ले कर करेगी, डॉ शिवानी के परिवार में भी उनकी दो और बहने है जो MBBS कर रही हैं, डॉ शिवानी प्रजापति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button