मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News : लोहरौरा मुख्य मार्ग को बंद करने के विरोध में ग्रामवासियो का डॉ रश्मि सिंह ने किया समर्थन, कहा नही मिला जल्द सार्थक जवाब तो रोका जाएगा काम

SATNA NEWS सतना।। भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाये जा रहे सतना मैंहर मार्ग में लोहरौरा के मुख्य मार्ग को बंद करने के विरोध में क्षेत्रीय ग्रामवासी क्रमिक अनशन पर बैठ गये हैं, डॉ रश्मि सिंह ने अनसन स्थल पर पहुंच कर ग्रामवासियों की मांग के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है,।ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्षों से चल रही रोड को बंद करके 2 किमी दूर से दी जा रही है।

सर्विस लेन जो व्यवहारिक रूप से उचित नहीं, इससे लोहरौरा सहित दर्जनों गांवों का यातायात होगा प्रभावित, प्रस्तावित निर्माण कार्य के अनुसार तिघरा से लोहरौरा अथवा पोंडी से तिघरा जाने वाले लोगों को वर्तमान मार्ग से न होकर डायवर्टेड रुट से जाना होगा जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा !डॉ रश्मि सिंह न्ने ज़िला कलेक्टर एवं एनएचएआई प्रोजेक्ट मैनेजर से बात कर तत्काल निराकरण करने को कहा कि ग्रामीणों की भविष्य की समस्याओं को देखते हुए इस मार्ग को बंद करने की बजाय दूसरे विकल्प की तलाश करें अन्यथा ग्रामीणजनो द्वारा कामों में रोक लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े – MP SATNA NEWS : ठाकुर रणमत सिंह के नाम से हो सतना का मेडिकल कालेज, मैहर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल सिंह परिहार ने ग्रामवासियो का समर्थन करते हुए अपनी बात रखकर शासन प्रशासन से जल्द पूरा करवाने को कहा।प्रमुख रूप से विकल सिंह लवि, अजय सिंह, पूरण लाल, धीरू सोनी,आकाश तिवारी, आदेश दहिया, रघुवेंद्र शुक्ला, मनोज तिवारी,कृष्णकुमार, शशांक शुक्ला,आनंद चौधरी, राज कुमार साहू,कमलेश चौधरी, जयराम द्विवेदी, रामलखन, दीपक, कमलेश, प्रवीण, अजय केवट,संगीता, गीता, ममता, माया, मीना, नीरज,नत्थु लाल,रांशिरो मनी, राजाराम रजक ,रमाशंकर तिवारी, राकेश द्विवेदी, कौशलेंद्र द्विवेदी, केशव पाठक, आदित्य द्विवेदी, कृष्णकुमार परौहा, विवेक परौहा, राजन द्विवेदी, विनोद कुमार द्विवेदी,आदि सैकड़ो उपस्थित रहें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button