मनोरंजनमुम्बई

डराओ मत रे…’ मीडिया से सामंथा को यूं बचाते दिखे वरुण धवन, अब लोगों ने खींची टांग

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सामंथा मीडिया फोटोग्राफर्स से घिरी हुई नजर आ रही हैं। वरुण धवन मस्ती भरे अंदाज में फोटोग्राफर्स से कह रहे हैं, ‘अरे तुम लोग डराओ मत बे…बेचारी को..।’ सामने आया वरुण धवन और सामंथा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग वरुण धवन की टांग खींच रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि वरुण-सामंथा जल्द ही किसी बड़ी फिल्म में साथ दिख सकते हैं। 

लोग दे रहे हैं ये रिएक्शन
वरुण और सामंथा के वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘वरुण भाई तुम्हारा जवाब नहीं है…असली जेंटलमैन।’ एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘पहले रश्मिका…अब सामंथा? वरुण आप साउथ इंडस्ट्री की फिल्में करने वाले हो क्या?’ इसी तरह का एक और कॉमेंट सामने आया है, ‘लग रहा है साउथ में जाने की तैयारी हो रही है।’

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हाल ही में ट्रोल हुई हैं सामंथा 
इसी हफ्ते सामंथा रुथ प्रभु एक अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी थी कि लोगों ने उनकी खूब टांग खींची। सामंथा की ड्रेस को देखने के बाद एक शख्स ने यह तक लिख दिया था कि क्या वह जल्दबाजी में चादर लपेट कर की अवॉर्ड लेने आ गई हैं?’ बता दें कि अवॉर्ड शो में सामंथा ने ब्लैक और डार्क ग्रीन कलर का एक गाउन पहना था। गाउन के पीछे की ओर डिजाइन कुछ ऐसा था कि लोग उनकी खिल्ली उड़ाने लगे हैं। यहां पर देखें सामंथा की ये ड्रेस

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button