बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

Diwali 2023: शिल्पा की पार्टी में सुष्मिता सेन ने दिखाया स्वैग, एक्स बॉयफ्रेंड और बेटी के साथ दिए कातिलाना पोज

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shilpa Shetty Diwali Party 2023: बी टाउन में इन दोनों दिवाली पार्टी की धूम मची है। पिछले दिनों एकता कपूर ने स्टार स्टडेड पार्टी का आयोजन किया। अब शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने सितारों से सजी पार्टी के आयोजन की जिम्मेदारी ली। उनकी ग्रैंड पार्टी में इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन ने‌ भी कुंद्रा फैमिली की पार्टी में शिरकत की। वह यहां अपनी बेटी रेनी और एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ पहुंचीं.

Image credit by social media

शिल्पा शेट्टी ने रखी दिवाली पार्टी

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 11 नवंबर को अपने मुंबई वाले बंगले पर ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन किया था। यह पार्टी बी टाउन की हस्तियों से भरी रही। सुष्मिता सेन भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा रहीं। उन्होंने पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आई हैं।

इसे भी पढ़े – OnePlus 12 Launch : जनवरी में लॉन्च होगा वनप्लस का ये धांसू फीचर वाला फोन, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल्स 

सुष्मिता ने शेयर की दिवाली की फोटोज

‘ताली’ एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने रेनी के साथ शिल्पा शेट्टी की पार्टी अटेंड की थी। उनकी दूसरी बेटी अलीशा इस पार्टी में शामिल नहीं हुई थी और एक्ट्रेस ने उन्हें बहुत मिस किया। उन्होंने रेनी और रोहमन के साथ फोटो शेयर करते हुए सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। सुष्मिता ने कहा कि दौरान उन्होंने अलीशा को बहुत मिस किया।

https://www.instagram.com/p/CzixFDKtoLA/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

शिल्पा की पार्टी में मां-बेटी ने दिखाया स्वैग

सुष्मिता ने इस पार्टी में सिल्वर ब्राउन कांबिनेशन की साड़ी पहनी थी। वहीं, रेनी भी ब्लू कलर की स्टाइलिश साड़ी में खूब जंच रही थीं। मां-बेटी की इस जोड़ी ने शिल्पा शेट्टी की पार्टी में एक से बढ़कर एक पोज दिए। एक्ट्रेस का फैशन सेंस और बेटी के साथ उनकी बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। कमेंट सेक्शन में उन्होंने सुष्मिता सेन की खूब तारीफ की।

एक लवर्स हैं सुष्मिता और रोहमन

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की डेटिंग की खबरें 2018 में आई थीं। करीब 3 साल का रिलेशन के बाद 2021 में इनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि रिलेशन टूटने के बाद भी एक्ट्रेस ने उनके साथ दोस्ती का रिश्ता बनाए रखा है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button