मध्यप्रदेशविंध्यसतना

Maihar : उपचुनाव में मिली जीत के बाद विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी का बयान आया सामने

मैहर नगर परिषद के वार्ड 02 में मतदान के बाद का चुनावी परिणाम आज सामने आया भाजपा के प्रत्यासी दीपलाल कोरी जीते है ।


इस परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा है कि चुनाव चाहे पार्षद का हो या विधायक या फिर सांसद का , भाजपा हर चुनाव को पूरी तैयारी और ताकत से लड़ती है आज जिस चुनाव में जीत हुई है वह जमीनी कार्यकर्ताओं की जीत है निश्चित ही दीपलाल कोरी वार्डवासियों के प्रति तन मन से समर्पित होकर उनकी समस्याओं को दूर करेंगे।


गौरतलब हो कि मैहर में वार्ड के पूर्व पार्षद ईश्वरदीन के निधन के बाद उपचुनाव हुआ जिसमें आज मतगणना हुई इस चुनावी मतगणना में भाजपा के दीपलाल को 820 वोट और कांग्रेस को 709 तो वही बसपा 60 और नोटा को 13 वोट मिले इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के दीपलाल कोरी ने 111 मतों से जीत अपने नाम की हैं जीत की खबर सामने आने के बाद मतगणना स्थल पर सांसद प्रतिनिधि सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम एकत्रित हुए सभी ने इस जीत की एक दूसरे को बधाई वही विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने भी सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े – मैहर वार्ड उपचुनाव में बीजेपी का जलवा कायम, भाजपा से दीपलाल ने इतने वोटों से प्रतिद्वंद्वी को दी मात

Najeem Saudagar

मैं नजीम सौदागर, मध्यप्रदेश के मैहर और सतना से सतना टाइम्स वेबसाइट के लिए बतौर सीनियर रिपोर्टर कार्यरत हूं। पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 8 वर्षों का अनुभव है। पत्रकारिता करियर की शुरूआत न्यूज दैनिक अखबार और डीजियाना चैनल से हुई, जिसके बाद डीएनएन और न्यूज नेशन,ज़ी न्यूज़ जैसे संस्थानों में लंबे वक्त तक सेवा दी है। राजनीति और क्राइम की खबरों पर गहरी पकड़ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button