मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News : सतना पुलिस ने भैंस चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सतना।। आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस.के. जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय महेंद्र सिंह चौहान सतना के मार्ग दर्शन एवं थाना सिविल लाइन प्रभारी अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में मिली कामयाबी, मामला यह है कि दिनांक 10/11/22 को भैंस चोरी की रिपोर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर के माध्यम हुलिए के अनुसार संदेहियो को चिन्हित कर भैंस चोर गिरोह गैंग के 4 सदस्यों को धर दबोचा गया जिनसे पूछताछ की तो पता चला की सिविल लाइन छेत्र के बगहा , भूमकहर,संतनगर, विराट नगर ,कठवारिया इत्यादि

अलग अलग जगहों से अलग अलग दिन अपने साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाकर चोरी करते थे और ले जाकर यूपी छत्तीस गढ़ तरफ घूम घूम कर भैंसो को बेंच देते थे कुछ पैसा नगद आपस में बांट लेते थे तथा कुछ पैसा खाते में प्राप्त करते थे ।

यह भी पढ़े – Satna News : 24 घंटे के अंदर मिर्ची गैंग के दो आरोपीओ को पुलिस ने पकड़ा,आरोपियो द्वारा लूट किये गये 50 हजार रुपये पुलिस ने किये बरामद

आरोपियों से खाते की जानकारी प्राप्त कर होल्ड करा दिया गया है ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाली जा रही है चोरी करने के दौरान अपने चार पहिया वाहन का नंबर प्लेट फर्जी लगाकर रेकी कर चोरी करने जाते थे जुर्म कबूल करने पर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया है जहां से उन्हें सेंट्रल जेल सतना में निरुद्ध किया गया है
गिरफ्तारशुदा आरोपी

  1. अमित उर्फ आशु सिंह पिता राजबहादुर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गुड़ा कला थाना कालिंजर up
  2. शुभम सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गुढा कला थाना कालिंजर up
  3. शेर सिंह उर्फ शेरू पिता छोटेलाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम गुढ़ा कला थाना कालिंजर up
  4. सलमान उर्फ बबलू पिता मुख्तार खान उम्र 27 वर्ष निवासी गढ़िया टोला थाना सिविल लाइन
    बरामद मशरुका
    1.चार पहिया वाहन MP 19 CA 7292 कीमती 5 लाख रुपए
  5. 16100/- रुपए नगद
  6. नायलॉन की रस्सी 1 बंडल

इसमे पुलिस की सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी निरी. अर्चना द्विवेदी, सउनि अमर सिंह , प्र.आर. 790 अजीत मिश्रा, प्र.आर. अभिनय शर्मा, प्र आर. जितेंद्र द्विवेदी, आर. अंकेश मरमत , आर. प्रशांत परौहा, आर. शिवम शुक्ला, की रही।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button