SATNA TIMES:महाशिवरात्रि के मेले में बिरसिंहपुर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब,
बिरसिंहपुर:- सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील में विराजे स्वयंभू सरकार भगवान गैवीनाथ बाबा का जलाभिषेक करने के लिए प्रभात काल के शुभ मुहूर्त में ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड पडा जो
लगातार संध्याकाल तक जलाभिषेक करते हुए हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा ।
चौतरफा रही प्रशासनिक व्यवस्था ज्ञात हो कि इन दिनों महाशिवरात्रि के पावन मेले की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चारों ओर बड़ी ही कढ़ाई पूर्वक दिखाई दी किसी भी प्रकार के श्रद्धालुओं को यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए नगर प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं सेवकों का बल तैनात रहा ।
नई व्यवस्था पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक प्रशासन के देखरेख में इस बार श्रद्धालुओं को नगर पंचायत के सामने के मुख्य गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वार देकर परिक्रमा करते हुए पहले माता पार्वती के दर्शन तदुपरांत भोले बाबा का जलाभिषेक कराने के लिए घूम कर जाने की व्यवस्था की गई जिससे भीड़ में काफी सहूलियत प्रदान हुई और यात्रियों को किसी भी प्रकार की मशक्कत नहीं करनी ।
स्वयंसेवी संस्था का रहा विशेष सहयोग बिरसिंहपुर में समाजसेवी संस्था श्री गैवीनाथ सेवा मंडल के स्वयंसेवक अपने दल बल के साथ जगह जगह पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता प्रदान करते हुए तैनात दिखाई दिए ये स्वयं सेवक निशुल्क सेवा भाव से सेवाएं प्रदान करते हैं । साथ ही नगर रक्षा समिति सतना के सदस्यों द्वारा मेले में अपनी सेवाएं अथक मेहनत के साथ प्रदान करते हुए दिखाई दिए ।
मेले में खूब बिकी लाई गन्ना:- देवी नाथ धाम बिरसिंहपुर में दर्शनार्थी व श्रद्धालुओं ने जमकर मेले का लुफ्त उठाया यहां बिकने वाले लाई गंन्ना मिठाई जलेबी लड्डू चाट फुलकी आदि को खाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित हर्षोल्लास के साथ है मेले का झूला झूलने का आनंद लिया ।
रात्रि कालीन निकलेगी शिव शंभू की बारात बिरसिंहपुर में विगत वर्षों की परंपरागत अनुसार इस बार भी भव्य बारात भगवान गैवीनाथ जी की निकाली जाएगी साथ ही यहां विवाह कार्यक्रम माता पार्वती धाम में संपन्न किया जाएगा जिसमें हजारों दर्शनार्थी बाराती बनकर भोले बाबा के बारात में ढोल नगाड़ों के साथ सम्मिलित होंगे ।