मध्यप्रदेशविंध्यसतना
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अमरपाटन में कर्मचारियों के द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

अमरपाटन।।आज पूरे मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी कड़ी के मध्यप्रदेश संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अमरपाटन के मैहर रोड स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में भी धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।

मोर्चा के अध्यक्ष ने जनकरी देते हुए बताया कि आज सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इसके बाद रामनगर रोड होते हुए पैदल मार्च निकल कर सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग के नारे लगाए गए जिसके पश्चात सभी लोगो ने एकत्रित होकर तहसील को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
साथ ही मोर्चा ने कहा कि अगर जल्द मांग पूरी नही की गयो तो प्रदेश स्तर में आंदोलन किया जाएगा।