होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

कफ सिरप से बच्चों की मौत: ‘यह सरकारी हत्या है!’, जीतू पटवारी ने CM मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना, माँगा इस्तीफा

भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत के कथित मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत के कथित मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर कड़ा हमला बोला है। पटवारी ने प्रदेश सरकार को अत्यंत असंवेदनशील बताते हुए आरोप लगाया कि समय पर उचित कार्रवाई न होने के कारण बच्चों की जान गई।

पटवारी के गंभीर आरोप

जीतू पटवारी ने आज भोपाल में मीडिया से बात करते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए:

  • ‘सरकारी हत्या’: पटवारी ने कहा, “तमिलनाडु ने मान लिया कि कफ सिरप से बच्चों की जान गई, लेकिन हमारी सरकार (मध्य प्रदेश) क्लीन चिट देती रही। यह बच्चों की मौत पर नजरअंदाज करने के समान है।” उन्होंने इस पूरे मामले को सीधे तौर पर “सरकारी हत्या” करार दिया।
  • स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा माँगा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से तत्काल इस्तीफे की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की कि वे स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत पद से हटाएँ।
  • राजनीति नहीं, बच्चों की जान का सवाल: पटवारी ने जोर देकर कहा कि यह मामला सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि बच्चों की कीमती जान से जुड़ा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके इस रवैये से न केवल पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला, बल्कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई है।

सरकार पर सवालों की बौछार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इन तीखे बयानों से सरकार पर बच्चों की मौत के मामले में सवालों की बौछार हो गई है। विपक्ष लगातार सरकार से जवाब मांग रहा है कि आखिर क्यों इस संवेदनशील मुद्दे पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई और क्यों तमिलनाडु जैसे राज्यों ने जहां इस बात को स्वीकार किया, वहीं मध्य प्रदेश ने क्लीन चिट देने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई। यह देखना होगा कि सरकार इस हमले पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें