होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Satna में चाय की दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या, मोबाइल छीनने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

Satna Murder News :एमपी के सतना जिले में गुरुवार शाम एक चाय की दुकान पर अचानक गोलियों की गूंज से पूरे इलाके ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

एमपी में चाय की दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या, मोबाइल छीनने को लेकर शुरू हुआ था विवाद - satna times

Satna Murder News :एमपी के सतना जिले में गुरुवार शाम एक चाय की दुकान पर अचानक गोलियों की गूंज से पूरे इलाके को हड़कम्प मच गया है। दरअसल कोलगवां थाना क्षेत्र के बढ़ईया मोहल्ले में हुई इस वारदात में छात्र सत्यम शुक्ला की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पांच आरोपियों पर नामजद FIR दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी में चाय की दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या, मोबाइल छीनने को लेकर शुरू हुआ था विवाद - satna times

पुलिस के मुताबिक घटना उस समय हुई जब स्थानीय युवक सूर्य प्रताप सिंह अपने परिचितों के साथ चाय पी रहा था। इसी बीच वेद मिश्रा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। विवाद तब शुरू हुआ जब वेद के साथी आयुष द्विवेदी ने सूर्य प्रताप का मोबाइल छीन लिया। मोबाइल को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

बीच बचाव करने आये युवक पर दाग दी गोली

विवाद बढ़ने पर वेद मिश्रा ने कट्टा निकालकर गोली चला दी। लेकिन निशाना सूर्य प्रताप पर नहीं लगा। इस बीच छात्र सत्यम शुक्ला ने बीच-बचाव करते हुए गोली चलाने से मना किया। इससे गुस्साए वेद मिश्रा और उसका साथी सचिन पाल आगबबूला हो गए। इतने में सचिन ने गाली-गलौज करने के बाद सत्यम को गोली मार दी।

युवक ने रास्ते मे तोड़ा दम

गोली लगते ही सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले उसे बिरला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रीवा ले जाते समय ही सत्यम ने दम तोड़ दिया है।

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया वारदात की जानकारी मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया है। फरियादी के बयान के आधार पर पुलिस ने वेद मिश्रा, सचिन पाल, आयुष द्विवेदी सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें