होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

कांग्रेस MLA सिद्धार्थ का कांग्रेस में ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनने के बाद शक्ति प्रदर्शन, तलवार से काटा केक,देखे वीडियो..

Congress MLA cuts cake with sword : एमपी के सतना में कांग्रेस के नवनियुक्त ग्रामीण जिलाध्यक्ष और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

MLA cuts cake with sword

Congress MLA cuts cake with sword : एमपी के सतना में कांग्रेस के नवनियुक्त ग्रामीण जिलाध्यक्ष और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने गुरुवार को पदभार संभालने के बाद शक्ति प्रदर्शन किया है। उन्होंने मैहर स्थित माँ शारदा के दरबार में माथा टेकने के बाद सतना तक एक विशाल रैली निकाली है। इस दौरान जहां करीब आधा सैकड़ों गाड़ियों के काफिले और कार्यकर्ताओं के हुजूम ने उनकी ताकत का एहसास कराया है, वहीं उचेहरा में उन्होंने तलवार से केक भी काटा है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है।

MLA cuts cake with sword

दरअसल गुरुवार सुबह विधायक एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने शहर अध्यक्ष आरिफ इकबाल सिद्दीकी सहित कार्यकर्ताओं के साथ माँ शारदा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और सतना के लिए रवाना हुए है। मैहर से निकलते ही रैली एक बड़े काफिले में तब्दील हो गई। जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक चार पहिया वाहन और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। पूरे रास्ते कांग्रेस और कुशवाहा के समर्थन में जोरदार नारेबाजी होती रही।

विधायक ने तलवार से काटा केक

वही, रैली जब उचेहरा पहुंची तो समर्थकों ने अपने नेता के स्वागत में केक मंगवाया। यहां विधायक कुशवाहा ने समर्थकों के आग्रह पर तलवार से केक काटा है।केक काटने के बाद सिद्धार्थ कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को अपने हाथों से केक खिलाया है। इसका किसी ने वीडियो बनाया है जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रैली का समापन सतना के टाउन हॉल में एक कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ हुआ, जहां आगामी सियासी रणनीति पर मंथन किया गया।

इसे भी पढ़े – क्षिप्रा एक्सप्रेस में 12 घंटे AC रही बंद, नही हुआ सुधार तो सतना स्टेशन में यात्रियों ने किया हंगामा, सवा घंटे खड़ी रही ट्रेन

कौन हैं सिद्धार्थ कुशवाहा?

गौरतलब है कि सिद्धार्थ कुशवाहा सतना विधानसभा सीट से विधायक है। 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में उन्होंने सतना सीट से चार बार के सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश सिंह को हराया था।जिसके बाद वह चर्चा में आये थे। हाल ही में उन्हें कांग्रेस का ग्रामीण जिला अध्यक्ष भी बनाया गया है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें