मध्यप्रदेशविंध्यसतना
संवेदना वेलफेयर सोसायटी की सराहनीय पहल, अब 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, संवेदना रसोई में
सतना।। कई वर्षों से सामाजिक कार्यो में अग्रसर सामाजिक संस्था संवेदना वेलफेयर सोसायटी की सराहनीय पहल, संवेदना की रसोई से जरूरतमंदों को केवल 5 रुपये में भरपेट भोजन कराया गया.. यह भोजन मुफ़्त में नहीं है क्योंकि यह 5 रुपये आपका स्वाभिमान है ..
इसे ख़ुशी ख़ुशी सभी लोगों ने दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. विगत 3 दिनों से संवेदना की रसोई सतना रेलवे स्टेशन में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलाई जा रही है एवं इसे आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जाएगा। इस सराहनीय कार्य में टीम की उपाध्यक्ष आस्था सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, सचिव विकाश मिश्रा, सह सचिव कान्हा श्रीवास्तव, संरक्षक अभिनव सिंह एवं यश सराफ, पंकज सिंह और राजदीप सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।