सतना पुलिस का सराहनीय प्रयास : चित्रकूट रोड पर परिवार के साथ जा रहे व्यक्ति की कार देर रात 03 बजे हुई खराब, डायल-112/100 सेवा ने सहायता कर गंतव्य के लिए किया रवाना

सतना।।जिला सतना के थाना कोठी के अंतर्गत कोठी चित्रकूट रोड पर कॉलर की कार खराब हो गयी है साथ मे पत्नी और बच्चे है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है । सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल में दिनाँक 03-05-2023 को देर रात्रि 03 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।

डायल-112/100 स्टाफ ने बताया कि कोठी चित्रकूट रोड पर कॉलर मोईन अहमद की कार खराब हो गयी थी साथ मे पत्नी और बच्चे थे जो देर रात होने से घबरा रहे थे । आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 नंबर पर कॉल कर मदद माँगी । पुलिस जवान प्रधान आरक्षक महेश बंसल एवं पायलट अरविन्द सिंह ने मौके पर पहुँचकर महिला एवं बच्चों का साहस बढ़ाया।और कार को ठीक करने का प्रयास किया।
कार ठीक नहीं होने पर डायल-112/100 पुलिस स्टाफ रात्रि मे परिवार के साथ मौजूद रहे सुबह मैकनिक के आ जाने के बाद कार को ठीक करवाकर परिवार को गंतव्य के लिए रवाना किया । कॉलर के परिवार द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं स्टाफ का धन्यवाद किया गया।