कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
सतना।। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को जिला चिकित्सालय सतना का निरीक्षण कर रिनोवेशन प्लान एवं चिकित्सा सुविधा विस्तार के कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी, आरएमओ डॉ अमर सिंह, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री बीएल चौरसिया तथा विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सतना शासकीय मेडीकल कॉलेज से सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना को संबद्ध करने आवश्यक चिकित्सा सेवा और सुविधाओं के विस्तार के रिनोवेशन के प्रस्तावित कार्यों का कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि सतना जिला अस्पताल को मेडीकल कॉलेज से संबद्धता के लिये अभी उपलब्ध 400 बेडो की संख्या बढ़ाकर 500 बेड की जायेगी। इसके लिये 100 बिस्तरीय अस्पताल भवन पृथक से बनाया जायेगा। मेडीकल कॉलेज से संबद्धता के लिये मापदंड के अनुसार जिला चिकित्सालय से सभी वार्डों का अपग्रेडेशन भी किया जायेगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला चिकित्सालय की ट्रामा यूनिट और एसएनसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया और अपग्रेडेशन के प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली।