Satna News : कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय का किया निरीक्षण
सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा बुधवार को विकासखंड मैहर के भ्रमण पर निकले। कलेक्टर ने मैहर के ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण करते हुये गांवो में प्रगतिरत विकास कार्यों का अवलोकन किया और ग्रामीणजनों के बीच जनचौपाल लगाकर ग्रामीण की समस्याओं से रुबरु हुये। कलेक्टर ने विकासखंड मैहर की ग्राम पंचायत धनवाही के भ्रमण के दौरान शासकीय विद्यालय का भ्रमण किया।
विद्यालय के भ्रमण के दौरान विभिन्न कक्षों में जाकर अर्द्ववार्षिक परीक्षा की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होने छोटे बच्चों की कक्षाओं का निरीक्षण करते हुये अध्यापन कार्य भी देखा। स्कूल परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही शिक्षकों से स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान धनवाही में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनकी समस्याओं पर सुनवाई की। उन्होने ग्राम पंचायत की अमृत सरोवर साइट का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा भी साथ रहे।