सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को विकासखंड अमरपाटन और रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया और पंचायतों में चले रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करते हुये अधिकारियों से कार्यों के प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर ने अमरपाटन के भ्रमण के दौरान ग्राम सेंदुरा के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और उपयोगकर्ता समूह से बातचीत की। कलेक्टर श्री वर्मा ने गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीण से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया और स्थानीय समस्याओं पर सुनवाई करते हुये अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने विकासखंड अमरपाटन के भ्रमण उपरांत विकासखंड रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम बड़कोरा में पानी की टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और देवराजनगर में खाद वितरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने रामनगर के दूरस्थ ग्राम कैथहा में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं पर सुनवाई की। इस दौरान एसडीएम राजेश मेहता, सीईओ जनपद भी मौजूद रहे।