Satna News : राशन दुकानों की जांच नहीं करने पर जांचकर्ता अधिकारियों को कलेक्टर ने थमाया नोटिस

सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने राशन दुकानों की साप्ताहिक रुप से लक्ष्यानुसार जांच करने एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ तथा क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है। प्रत्येक सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर स्वयं जांचकर्ता अधिकारियों के प्रतिवेदनों की समीक्षा भी करते हैं।

सोमवार को संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में राशन दुकानों का निर्धारित लक्ष्यानुसार जांच निरीक्षण नहीं करने और जांच प्रतिवेदन समीक्षा के लिये प्रस्तुत नहीं करने पर कलेक्टर ने रामपुर बघेलान के एसडीएम, तीनो नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।
यह भी पढ़े – Satna News : शासकीय माध्यमिक विद्यालय दलदल का नामकरण शहीद कर्णवीर सिंह के नाम,सीएम ने की थी घोषणा
इसी प्रकार जनपद उचेहरा, मैहर, अमरपाटन, रामनगर, रघुराजनगर में नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को छोड़कर सभी जांचकर्ता अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। समीक्षा के दौरान मझगवां और नागौद अनुविभाग को छोड़कर किसी भी अनुविभाग का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया।