मध्यप्रदेशविंध्यसतना
SATNA TIMES: बिरसिंहपुर मेले की व्यवस्थाओं का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा

सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह रविवार को बिरसिंहपुर में आयोजित होने वाले आगामी महाशिवरात्रि मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गैवीनाथ शिव मंदिर पहुंच जिलाधिकारियों ने शिव जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने के उपरांत मंदिर परिसर का भ्रमण कर अव्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, बिरसिंहपुर तहसीलदार सुमित गुर्जर, नगर परिषद सीएमओ अंबिका प्रसाद पांडेय, सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक एसपीएस चंदेल, थाना प्रभारी निरीक्षक सुरभि शर्मा, कोटर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्रीराम सनोडिया समेत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।