Satna Times News : मैहर के खैरा गांव में चला सीएम शिवराज का बुल्डोजर, महिला की साड़ी उतारकर गांव में घूमाने वाले आरोपियों के गिराए घर

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना जिले के मैहर खैरा गांव में महिला के साथ हुई मारपीट और चीरहरण की घटना को लेकर जबरजस्त आक्रोश है ।पुलिस ने इस मामले में अब तक छः आरोपियो को गिरफ्तार किया है तो आज मामा का बुलडोजर भी खैरा पहुच गया और आरोपियो के हौशले तोड़ने और सामाज में सकारात्मक मैसेज देने की कार्यबाही सुरू हुई ।

आरोपियो के घरों में मामा का बुल्डोजर चल रहा । मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा की अगुवाई में प्रशासन और पुलिस के जवान खैरा गांव पहुचे मुख्य आरोपी ऋषि पटेल और महेंद्र पटेल के घरों को जमीदोज किया जा रहा ।दोनो आरोपियो के घर शरकारी जमीन पर बना हुया मिला ,बांकी अन्य आरोपियो के घरों के राजस्व रिकार्ड खंगाले जा रहे ।

यह भी पढ़े – महिला की साड़ी उतारकर गांव में घुमाया,चोरी की शिकायत पर महिला को मिली ये तालिबानी सजा,जानिए क्या है पूरा मामला

सोमबार की शाम ही एसडीएम ने आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया था और आज दल बल के साथ ये कार्यबाही की जा रही ।ताकि फिर इस तरह की घटना की कोई पुनरावृत्ति को न सोचें ,दरअसल शनिवार की रात्रि खैरा गांव में मानवता को सर्मसार करने वाले बारदात हुई थी ।

यह भी पढ़े – Satna Times News : महिला की साड़ी उतारकर गांव में घुमाने, हमला एवं आपराधिक बल का प्रयोग करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी

उर्मिला साहू नाम की महिला के साथ घर मे घुशकर मारपीट की गई थी और चीरहरण कर गांव में जुलूश निकाला गया था ,पुलिस ने इस मामले में 13 लोगो को नामजद किया है । जिंसमे से 6 लोगो को पुलिस अब तक जेल के सलाखों में डाल चुकी ।बांकी की तलाश जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here