CM मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला: बहुसंख्यकों की अनदेखी कर वर्ग विशेष को दी प्राथमिकता

भोपाल(म.प्र.)।।प्रदेश के मुखिया मोहन यादव बुधवार को धार जिले के कुक्षी के दौरे के लिए इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल देश की आज़ादी के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई, बल्कि प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य भी किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि उस समय मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में पंडित नेहरू को आमंत्रित किया गया था।

लेकिन उन्होंने उसमें शामिल होने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि गांधी परिवार आज भी राम मंदिर से दूरी बनाए हुए है। हालांकि, यदि कांग्रेस अब सरदार पटेल के विचारों को अपनाने की बात कर रही है, तो यह दिशा सही है, भले ही देर से कदम उठाया गया हो।
मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना के साथ देशभर में भाजपा सरकारें जनसेवा में कार्यरत हैं। जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां तेज़ी से विकास हो रहा है और समृद्धि की दिशा में निरंतर प्रगति हो रही है।
इसे भी पढ़े : Gold-Silver Price Update: सोना 90 हज़ार के पार, चांदी में आई गिरावट – जानें आज 10 अप्रैल के लेटेस्ट रेट्स
पश्चिम बंगाल में जारी हिंसक घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में वक्फ बिल का विरोध हुआ था, वहीं अब हिंसा भड़क रही है। यह एक संयोग नहीं, बल्कि कांग्रेस की वोटबैंक राजनीति का परिणाम है, जिसमें बहुसंख्यकों के अधिकारों की अनदेखी की गई।
इसे भी पढ़े : मनरेगा में घटती मजदूरी क्यों? बजट की मार या कुछ और? आंकड़ों से समझिए पूरी तस्वीर
कुक्षी में दो कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मांडू के पर्यटन स्थलों का निरीक्षण करने रवाना हुए। इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।