जापान में सीएम डॉ. मोहन यादव की जलवा: बच्ची ने तिलक लगाकर किया स्वागत, लोगों ने लगाए ‘जय महाकाल’ के नारे

MP News :एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जापान दौरे का आज यानी की मंगलवार पहला दिन है। मुख्यमंत्री के टोक्यो पहुंचते ही प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि, सीएम डॉ. मोहन यादव का विदेश में काफी क्रेज देखने को मिला, खासकर बच्चों में।
सीएम को भेंट की गई तलवार
टोक्यो में एक बच्ची ने तिलक लगाकर डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया। इस दौरान सीएम को पारंपरिक साफा पहनाया गया। इसके साथ ही तलवार भेंट की गई। इस बीच ‘जय श्री राम’, ‘जय महाकाल’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगे।
Summit MP का देंगे आमंत्रण
गौरतलब है कि सीएम डॉ. मोहन यादव 28 जनवरी से 1 फरवरी तक 4 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सीएम इस दौरान कई शहरों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही सीएम इस दौरान उद्योगपतियों के साथ मीटिंग कर उन्हें फरवरी में एमपी की राजधानी भोपाल में होने वाले Global Investors Summit के लिए आमंत्रण देंगे।
जापान दौरे का आज पहला
सीएम डॉ. मोहन यादव आज सुबह 9.15 बजे भारतीय राजदूत सीबी जॉर्ज से निवास पर औपचारिक मुलाकात करेंगे। 10.15 बजे एडो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। ख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11.30 बजे भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप मध्यप्रदेश में शामिल होंगे। निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 से 3 बजे तक उद्योगपतियों से वन टू वन सीएम की मीटिंग होगी। 3.30 बजे भारतीय राजदूत के निवास पर भोज में शामिल होंगे।