होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

करवा चौथ मनाने घर आया था CISF जवान, करंट लगने से दर्दनाक मौत; पत्नी रो-रोकर बेसुध, गांव में पसरा मातम

छतरपुर (मध्य प्रदेश): छतरपुर जिले के नौगाँव थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है। करवा चौथ ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

छतरपुर (मध्य प्रदेश): छतरपुर जिले के नौगाँव थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है। करवा चौथ का पर्व मनाने के लिए छुट्टी लेकर घर आए CISF जवान गौरव सिंह राठौर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह गीले कपड़े रस्सी पर डाल रहे थे। इस दुखद खबर के बाद जहां गौरव की पत्नी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

छुट्टी पर घर आए थे गौरव सिंह राठौर

 

  • मणिपुर में तैनाती: जानकारी के अनुसार, गौरव सिंह राठौर CISF की 8 BN CRPF G-COMPANY में इम्फाल, मणिपुर में तैनात थे।
  • करवा चौथ की छुट्टी: वे करवा चौथ का पर्व मनाने के लिए 8 अक्टूबर को 15 दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे।

PunjabKesari

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

शनिवार की सुबह गौरव अपने पैतृक गांव धौर्रा (जो नौगांव से सटे यूपी में है) में गीले कपड़े रस्सी पर डाल रहे थे। इसी दौरान वे बिजली के तार की चपेट में आ गए और तेज करंट लगने से वहीं गिर पड़े। जब घर वाले वहां पहुंचे, तो गौरव बेहोशी की हालत में पड़े थे। परिजन उन्हें तुरंत उठाकर नौगांव अस्पताल लाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस कार्रवाई और गांव में शोक

नौगांव थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि गौरव सिंह राठौर के शव को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव उप स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। उनकी संबंधित बटालियन को भी इस दुखद घटना की सूचना भेज दी गई है।एक जवान की इस तरह अचानक हुई मौत से जहां उनकी पत्नी और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें