AP Police Constable Recruitment: कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज से शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया,ऐसे करे आवेदन

Andhra Pradesh Police Constable Recruitment 2022: अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आंध्र प्रदेश राज्य स्तर पुलिस भर्ती बोर्ड (APPCRB) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 30 नवंबर 2022 से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2022 है. इस भर्ती के माध्यम से APSLPRB पुलिस कांस्टेबल सिविल और आंध्र प्रदेश सिविल पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. विभाग इस भर्ती के माध्यम से कुल 6100 पदों के लिए उम्मीदवार का चयन करेगा.

संस्था का नाम- आंध्र प्रदेश राज्य स्तर पुलिस भर्ती बोर्ड (APPCRB)
पद नाम- पुलिस कांस्टेबल सिविल और आंध्र प्रदेश सिविल पुलिस कांस्टेबल
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से बारहवीं पास होना अनिवार्य है.
शारीरिक योग्यता- पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 167.6 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए. वहीं पुरुष उम्मीदवारों की सीने की माप कम से कम 86.3 सेमी होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को कम से कम 5 सेमी सीने को फुलाने की क्षमता होने चाहिए.
यह भी पढ़े – Police Transfer : पुलिस निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले, देखें कौन आया आपके शहर में
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयुु कम से कम 18 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए. वहीं राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जुलाई 2022 को आधार वर्ष मानकर की जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी और आंध्र प्रदेश से बाहर के उम्मीदवारों को 300/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

पदों की संख्या– पदों की कुल संख्या 6100 है.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 30 नवंबर 2022
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 28 दिसंबर 2022
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://slprb.ap.gov.in/UI/recruitments पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.