मध्यप्रदेशरीवाविंध्यहिंदी न्यूज

Rewa News : रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा 9 को दिल्ली में करेंगे महासंघ के योग शिक्षको को संबोधित

रीवा।।अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्‍वावधान में राष्ट्रीय योग वीर सम्मान-2022 का आयोजन किया जा रहा है। यह 9 नवम्बर को नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में होगा।कार्यक्रम में महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष योगगुरु मंगेश त्रिवेदी ने बताया की मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्रभाई कालूभाई, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री, माननीय कौशल किशोर जी, केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन जल मार्ग एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री श्रीपाद नाईक जी, मोरार जी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग के डॉयरेक्टर डॉ ईश्वर वी० बसवारेड्डी जी, दक्षिणी दिल्ली के सांसद माननीय रमेश बिधूड़ी जी, पंजाब की प्रसिद्ध महिला उद्यमी रोजी सिंगला जी, हरिद्वार से प्रसिद्ध संत आचार्य पवन दत्त मिश्रा जी महाराज एवं रींवा मध्य प्रदेश के सांसद श्री जनार्दन मिश्रा जी उपस्थित रहेंगे एवं महासंघ के योग शिक्षको को करेंगे संबोधित।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोविड काल में इम्यूनिटी बूस्टर ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम,नई शिक्षा नीति में योग एक स्वतंत्र एवं अनिवार्य विषय महा अभियान के अंतर्गत संपूर्ण देश के अंदर 435 से अधिक सांसदों 12 केंद्रीय मंत्रियों तीन मुख्यमंत्रियों एवं 600 से अधिक राजपत्रित अधिकारियों को ज्ञापन , 51 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस के अवसर पर 71 लाख सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम, 21 लाख स्कूली बच्चों के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम सहित मोदी जी के 72 वे जन्म दिवस के अवसर पर 72 लाख लोगों को हृदय रोगो से बचाव के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम आदि।

यह भी पढ़े – Satna News : पंचायत राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने ग्रामीणजनों से किया जनसंवाद,लोगो की समस्या सुनकर अधिकारी को समस्या निराकरण के दिये निर्देश

विभिन्न उपक्रमों में अपना सराहनीय योगदान देने वाले समस्त योग शिक्षकों, एवं राष्ट्रीय कार्य कारिणी के सम्मानित योग सेनापतियों को, एवं योग शिक्षको के हितो के लिए सहयोग करने वाले समाज के सभी वर्गो के महत्वपूर्ण लोगो को योग एवं योग शिक्षको के हितो की रक्षा एवं उनके रोजगार के क्षेत्र में किये गए विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।यह जानकारी महासंघ के मध्यप्रदेश सचिव प्रशान्त गौतम ने दी।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button