MP News :मुख्यमंत्री और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने ग्वालियर से बैंगलोर हवाई सेवा का किया शुभारंभ

फ़ोटो - सतना टाइम्स डॉट इन

भोपाल, मध्यप्रदेश।। ग्वालियर से बैंगलोर की हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया। वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा चित्रकूट से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नई हवाई सेवा ग्वालियर को सिलिकॉन वैली बैंगलोर, देश की राजधानी दिल्ली और आध्यात्मिक राजधानी अयोध्या से जोड़ेगी।

फ़ोटो – सतना टाइम्स डॉट इन

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा विमानन मंत्री श्री सिंधिया जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश में हवाई सेवा का तेजी से विस्तार हो रहा है। पुष्पक विमान का उल्लेख रामायण में है। यह हमे भगवान राम से जोड़ता है। नई हवाई सेवा ग्वालियर से अयोध्या जाने का अवसर देकर आध्यात्मिक संस्कृति का परचम फहरायेगी। भगवान राम ने उत्तर से दक्षिण तक और भगवान कृष्ण ने पूर्व से पश्चिम तक सनातन धर्म का परचम फहराया।

Image credit by social media

ग्वालियर में सिंधिया जी के मार्गदर्शन में 15 माह के रिकॉर्ड समय में ग्वालियर हवाई अड्डे में नये टर्मिनल का विकास पूरा किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी जिलों में हवाई टैक्सी, एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।समारोह में केंद्रीय विमानन मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि इस वर्ष रीवा, सतना और दतिया में हवाई सेवा शुरु होगी। अभी हमने मकर संक्रांति सहित कई त्यौहार मनाये हैं। ऐसे पावन समय पर ग्वालियर से बैंगलोर की हवाई सेवा शुरु हो रही है। यह हवाई सेवा ग्वालियर को दिल्ली और अयोध्या से भी जोड़ेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ग्वालियर के विकास के कार्य प्राथमिकता से कर रहे हैं। जिससे ग्वालियर वासियों को कई सौगातें मिल रही हैं।

हाल ही में 500 करोड़ की लागत से ग्वालियर में नया हवाई टर्मिनल बनाया गया है। अब ग्वालियर में 33 विमान सेवाओं के माध्यम से 13 शहरों में जोड़ने का अवसर मिल गया है। जबलपुर और रीवा में एयरपोर्ट विकास तथा सतना हवाई पट्टी के विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में वर्चुअल माध्यम से ग्वालियर, भोपाल तथा अन्य शहरों से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सम्मिलित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here