Singrauli News :छत्तीसगढ़ के सीएम नें माता के दरबार मे मत्था टेका, लिया माँ का आशीर्वाद
Singrauli News :शुक्रवार को शक्तिनगर स्थित शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर मे छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नें मत्था टेक मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी श्लोकी मिश्रा ने मुख्यमंत्री को विधि विधान से पूजन अर्चन कराया। तत्पश्चात मंदिर समिति नें माता की प्रतिमा के साथ रुद्राक्ष की माला भेंट की। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत 10:45 बजे ही मंदिर के गेट बंद करवा दिया गया। जिससे अन्य दर्शनार्थी घंटो बाहर खड़े रहे।
दोपहर 12:35 बजे सीएम के पहुंचने के बाद मंदिर का गेट खोला गया। इस मौके पर मंत्री राधा सिंह, विद्यायक देवसर मेश्राम, विद्यायक सिंगरौली रामनिवास शाह, सिंगरौली जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, पूर्व महापौर प्रेमवती खरवार, वर्तमान महापौर सिंगरौली देवेश पाण्डेय के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।