मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Chai Wale CM :चाय की टपरी देखकर खुद को नही रोक पाए सीएम, खुद बनाई अदरक वाली गरमा गरम चाय

सतना,मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के चित्रकूट में लोग उस समय दंग रह गए जब लोगो ने मध्यप्रदेश के मुखिया को एक दुकान में चाय बनाते देखा।वीडियो में मुख्यमंत्री अदरक वाली चाय बनाते हुए दिख रहे है।सतना जिले के चित्रकूट में जहां उन्होंने कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा के दौरान चाय की टपरी देख अपने आपको रोक नही पाए और खुद चाय बनाने पहुँचे। जहा उन्होंने अदरक वाली चाय लोगों को पिलाई साथ खुद भी चाय का लुफ्त उठाया है।

दरअसल मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव दो -दिन चित्रकूट दौरे पर हैं। वही आज चित्रकूट में अपनी पत्नी के साथ भगवान कामता नाथ से दर्शन किये और पांच -किलोमीटर कामदगिरी पर्वत के चारों ओर परिक्रमा लगाई। पारिक्रम मार्ग पर राधा कृष्ण मंदिर के नीचे एक चाय की दुकान देखकर सीएम अपने आप को रोक नही पाए।और दुकान में जाकर खुद चाय बनाने लगे। चाय बनाने के बाद सीएम ने चाय छानकर लोगो को भी पिलाई साथ ही खुद चाय का आनंद लिया।

सीएम को चाय बनाता देख लोगो की भीड़ हो गयी जमा

मुख्यमंत्री मोहन यादव छोटी दुकान पर पहुंचे और खुद चाय बनाना शुरू कर दिया। इतने में सीएम को चाय बनाता देख वहां पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी।यह देखकर सब हैरान रह गए।

गरमा गरमा चाय का लिया आनंद

सीएम ने गैस पर चाय चढ़ाई और अदरक कूटकर गरमा गरम चाय पिलाई। इस दौरान सीएम की धर्म पत्नी सीमा यादव भी चाय बनाने में अपने पति का सहयोग करती नजर वीडियो में देखने को मिली है। चाय पकने के बाद मुख्यमंत्री ने छानकर सहयोगियों को पिलाई और खुद उन्होंने चाय का आनद लिया।

सोशल मीडिया में किया पोस्ट

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी चाय बनाने वाली वीडियो पोस्ट की है और उन्होंने लिखा है कि आज की चाय बहन नही भाई बनायेगा।लोग वीडियो देखकर सीएम की जमकर तारीफ कर रहे है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button