जीएम एवं भू-अर्जन अधिकारी को सीबीआई ले गई जबलपुर,सीबीआई जबलपुर की सात सदस्यीय टीम ने 16 घण्टे तक की पूछताछ
सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। सीबीआई जबलपुर की सात सदस्यीय टीम ने गोरबी ब्लाक बी में दो रिश्वतखोर अधिकारियों को दबोचते हुये 16 घण्टे तक कड़ी पूछतांछ की है। साथ ही प्रापर्टी के दस्तावेज एवं कैश का भी सर्चिंग हुआ। इस दौरान 13 लाख कैश एवं प्रापर्टी संबंधी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सीबीआई को हाथ लगे हैं।गौरतलब हो कि शुक्रवार को संजीव सिंह की शिकायत पर सीबीआई जबलपुर की टीम ने एनसीएल परियोजना ब्लाक बी के महाप्रबंधक एवं भू-अर्जन अधिकारी आर एण्ड आर के यहॉ रेड करते हुये 40 हजार रूपये नगद के साथ ट्रेस कर लिया था। यह कार्रवाई शुक्रवार की दोपहर 2 बजे से शुरू हुई। वहीं इस लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई जबलपुर की टीम ने परियोजना के महाप्रबंधक जीएम सईद गोरी एवं राजस्व शाखा में पदस्थ भू- अर्जन अधिकारी चंद्र मोहन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 करोड़ मुआवजे के एवज में 2 लाख की रिश्वत मांगी गई थी। जहां 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ भू-अर्जन अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। वही कार्यवाही के बाद दोपहर 2 बजे से सुबह 6 तक सीबीआई की टीम जीएम के आवास एवं भू अर्जन अधिकारी के आवास से लेकर कार्यालय तक जांच में जुट गई और कागज खंगालती रही। 16 घंटे तक चली इस लंबी कार्रवाई में परियोजना जीएम सईद गोरी के आवास से 13 लाख रुपए नगद एवं दो जगह प्रापर्टी के कागजात बरामद किए गए। फिलहाल सीबीआई ने दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को जबलपुर सीबीआई कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हो गई।
इसे भी पढ़े – Singrauli :सिंगरौली वासियों का सपना हुआ पूरा सिंगरौली हवाई पट्टी पर उतरा आठ सीटर प्लेन
मुआवजा के एवज में रिश्वतखोरी का सवार था जिन्न
शिकायत कर्ता तथा अन्य विस्थापितों का कहना है कि लगातार चंद्र मोहन गुप्ता जो की परियोजना के राजस्व शाखा के भू अर्जन अधिकारी थे। उनके द्वारा परसेंटेज के आधार पर मुआवजा का कुछ पैसा रिश्वत के रूप में मांगने के बाद ही काम को आगे बढ़ाया जाता था और मुआवजे की राशि दिलाई जाती थी। जो रिश्वत नहीं देता था उसकी फाइल को कई महीनों तक रोक दिया जाता था। ऐसे मजबूर होकर लोक रिश्वत देने को मजबूर हो रहे थे। शिकायतकर्ता की शिकायत पर बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ और सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ राजस्व शाखा में पदस्थ अधिकारी को 40000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़े – MP Politics News :BJP ने जारी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की सूची, बनाये गये 14 सदस्य
13 लाख कैश एवं प्रापर्टी के दस्तावेज बरामद
उक्त कार्यवाही के बाद सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम लगातार अलग-अलग अधिकारियों से आवास से लेकर कार्यालय तक पूरी रात पूछताछ की और सूत्रों ने बताया है कि सर्चिंग कर आवास से नगद पैसे और प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद किए। बताया जा रहा है यह जो पूछताछ है वह पूरी रात चली।
शुक्रवार दोपहर 2 बजे से लेकर शनिवार की अलसुबह के 6 बजे तक सीबीआई की टीम पूछताछ और सर्चिंग करती रही। फिलहाल सीबीआई की टीम ने जीएम और भू- अर्जन अधिकारी को जबलपुर सीबीआई कोर्ट पेश करने के लिए सिंगरौली से लेकर रवाना हो गई। वहीं इस पूरे सर्च अभियान के दौरान परियोजना जीएम के आवास से 13 लाख रुपए नगद और प्रॉपर्टी के दो कागजात भी बरामद किए गए हैं।