रियलमी C53 मोबाइल फोन में शानदार रियर कैमरा दिया गया है तथा फोन का डिस्प्ले भी काफी चमकदार है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 560 Ppi और बैटरी लाइफ 5000mAh की दी गई है।
हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in
Email - satnatimes1@gmail.com