गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

खरीदें शानदार 5G स्मार्टफोन, सिर्फ 8 हजार रुपये में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा, 64GB स्टोरेज और 5000mAH बैटरी, जल्दी करें

रियलमी C53 मोबाइल फोन में शानदार रियर कैमरा दिया गया है तथा फोन का डिस्प्ले भी काफी चमकदार है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 560 Ppi और बैटरी लाइफ 5000mAh की दी गई है।

सतना टाइम्स डॉट इन
रियलमी C53 फोन का डायमेंशन 167.20 × 76.70 × 7.99 Mm का है तथा फोन को Champion Gold और Mighty Black कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया हैं, जिसकी स्टोरेज क्षमता 64GB है, हालांकि इसे आप माइक्रो एसडी से बढ़ा सकते है।

इस लेख में आप Realme C53 स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारी जैसे फीचर्स, स्पेसिफिकेशन तथा प्राइस के बारे में पढ़ सकते हैं।

Realme C53 Smartphone All Features And Specifications

Realme C53

Camera – रियलमी C53 फोन में केवल एक रियर कैमरा दिया गया है, जो 108 मेगापिक्सल का है तथा फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है।

Display –  रियलमी कंपनी के फोन की पिक्सल डेंसिटी 560 PPI और डिस्प्ले साइज 6.74 इंच है, जिसमें कम्पनी ने 90 Hz रिफ्रेश रेट क्षमता दिया है।

RAM And ROM – रियलमी C53 मोबाइल फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, हालांकि इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

Processor – Realme C53 फोन में वाई-फाई, जीपीएस जैसे शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है तथा फोन को Octa Core प्रोसेसर मॉडल के द्वारा संचालित किया जाता है।

Battery – रियलमी कम्पनी ने फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है।

Realme C53 Mobile Phone Price & Offer In India

Realme C53 मोबाइल फोन को 19 जूलाई 2023 को लांच किया गया था और इस फोन की कीमत काफी कम है, जिसे आप वर्तमान समय में मात्र 8,909 रूपए में फ्लिपकार्ट और क्रोमा वेबसाइट से खरीद सकते है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button