लाइफस्टाइलहिंदी न्यूज

Bridal Blouse Designs :दुल्हन के लिए ये ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट, जरूर ट्राई करें।

शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में सभी ने अपने लिए अलग-अलग तरह के आउटफिट्स खरीदकर तैयार कर लिए होंगे. लेकिन दुल्हन अभी भी इस बात को लेकर असमंजस में होगी कि वह अपनी साड़ी या लहंगे के साथ किस तरह का ब्लाउज पहने जिससे वह अलग दिखे। इसके लिए आप यहां बताए गए डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं। ये काफी क्लासी होते हैं और पहनने के बाद स्टाइलिश लुक देते हैं। एक बार आप भी इन डिजाइन्स को जरूर देखें, ताकि आप भी परफेक्ट दिखें।

Image credit by google

टिश्यू ब्लाउज

Tissue Silk Readymade Blouse with Designer Necks

अगर आप वही सिंपल कपड़े का ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार टिश्यू ब्लाउज पहनें। आजकल इस फैब्रिक की साड़ियां काफी चलन में हैं और पहनने के बाद बहुत अच्छी लगती हैं। साथ वाला ब्लाउज दुल्हन के लिए बेस्ट है। यह आपके लुक को रॉयल बना देगा. इसमें आप अपने स्वाद के अनुसार नेक तैयार कर सकते हैं. चाहे वह लीफ स्वीटहार्ट नेकलाइन हो या राउंड शेप ब्लाउज। आपको बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि नेकलाइन पर अच्छी कढ़ाई हो तभी यह अच्छी लगेगी।


इसे भी पढ़े – Blouse Designs: हर किसी के दिल पर राज करेंगे ब्लाउज के ये खास डिजाइन!


कच्छ वर्क ब्लाउज

Kutch Work

अगर साड़ी सिंपल है तो आप इसके लिए कच वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। यह बहुत ही हैवी वर्क (blouse design for Trendy लुक) वाला है। इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन भी मिलते हैं। आप चाहें तो इन ब्लाउज़ को मल्टी कलर्स में भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप नेकलाइन को अपने हिसाब से भी डिजाइन कर सकती हैं। भारी कढ़ाई के कारण यह थोड़ा महंगा है।


यह भी पढ़े – शादी में रिश्तों की डोर को मजबूत बनाएं Rivaah के खूबसूरत ज्वेलरी कलेक्शन के साथ


बंधनी ब्लाउज

Dark Green Bandhani Blouse with Mirror Work – Godhuli

शादी के बाद लड़कियों को हमेशा नई दुल्हन की तरह तैयार होना पड़ता है। इस वजह से उन्हें भारी कपड़ों (युवा लड़कियों के लिए ब्लाउज़ डिज़ाइन) की भी ज़रूरत होती है। लेकिन यह जरूरी नहीं है, आप चाहें तो हल्के वर्क वाली साड़ी खरीद सकती हैं और उसके साथ बांधनी हैवी वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। यह दिखने के साथ-साथ पहनने में भी बहुत अच्छा लगता है। बेहतर होगा कि आप या तो हॉल्टर नेक लाइन ब्लाउज़ डिज़ाइन करें। अन्यथा आप चाहें तो वी नेकलाइन ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन दुल्हन पर बहुत अच्छा लगेगा। तो आपको इन्हें ट्राई करना चाहिए जिससे आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button