उत्तरप्रदेश

प्रेमिका के परिजनों की फटकार पर प्रेमी ने लगाई फांसी, 12 घंटे बाद किशोरी ने भी जान दी

देवरिया में प्रेम प्रसंग के विरोध में एक युगल ने फांसी लगा ली। पहले प्रेमी ने जान दी फिर उसके करीब 12 घंटे बाद करीब 14 वर्षीय किशोरी ने भी पंखे की कुण्डी से लटक कर खुदकुशी कर ली। बरियारपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के देवरिया मीर गांव का रहने वाला दुर्गेश राजभर (20) पुत्र स्व.बद्री राजभरएक युवक अपने माता-पिता के निधन के बाद पड़ोस के एक गांव में एक व्यक्ति के घर रह रहा था।

बताया जा रहा है कि उसका पड़ोस की किशोरी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके बारे में किशोरी के परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने रोष जताया और युवक को भला-बुरा कहा। इससे आहत होकर युवक ने बुधवार को पंखे की कुंडी से मफलर के सहारे फांसी लगा ली।

लोगों ने युवक का शव नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत के बारे में किशोरी को जानकारी हुई तो उसने भी गुरुवार की सुबह अपने घर के एक कमरे में पंखे की कुंडी में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

सलेमपुर के क्षेत्राधिकारी कपिलमुनि सिंह ने कहा कि एक युवक ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दी थी। युवक के घर के पास में रहने वाली एक किशोरी ने भी गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही दोनों की मौत का कारण पता चल सकेगा। तफ्तीश की जा रही है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button