Bihar News: बिहार की सड़कें होगी अमेरिका जैसी बिहार में बोले गडकरी
Bihar News: अपने अनोखे वक्तव्यों और कार्यों के लिए प्रसिद्ध केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों बिहार दौरे पर हैं, इस दौरान गुरुवार को मंत्री जी बिहार के गया पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने बिहार आर्थिक परिषद के 22 में अधिवेशन का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों, विद्वानों और शोधार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने गया में 6 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। अपने संबोधन में गडकरी ने कहा कि बिहार की सड़कों को अगले चार साल में वे अमेरिका जैसी बना देंगे। उन्होंने जात-पात को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी.गडकरी ने बिहार आर्थिक परिषद के अधिवेशन में कहा कि गरीब आदमी के जीवन को बदलना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि नीति बनाने से पहले स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखना चाहिए और अमेरिकी मॉडल को बिना समझे यहां लागू करना ठीक नहीं होगा। गडकरी ने विश्वास दिलाया कि वे अगले चार वर्षों में बिहार के राष्ट्रीय महामार्गों को अमेरिका के मानक के बराबर बना देंगे।इसे भी निहारें ~ भारतीय महिला हॉकी टीम बनी एशियाइ चैंपियनउन्होंने यह भी कहा कि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है और वे कभी भी दो-तीन हजार करोड़ से कम के किसी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनते। गडकरी ने कहा कि देश में पैसे की कोई कमी नहीं है, बल्कि ईमानदार लोगों की कमी है जो देश के लिए काम करें। उन्होंने समाज और देश के लिए प्रतिबद्धता, पारदर्शिता, भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था और समय की पाबंदी को देश को विश्वगुरु बनाने का रास्ता बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भूमि बुद्ध की है।जातपात पर गडकरी ने कहा, “मैंने सुना है कि बिहार में कोई काम जात के बिना नहीं होता। मैं सांसद हूं और मैंने साफ कहा है कि जो जात की बात करेगा, उसे मैं सही रास्ते पर लाऊँगा। आदमी उसकी जात से नहीं, बल्कि उसके गुणों से बड़ा होता है। आप क्या कभी रेस्टोरेंट में जात पूछते हो? ऑपरेशन के समय जात नहीं, अच्छा डॉक्टर चाहिए होता है। तो फिर जात की बात क्यों करते हो? आदमी को उसके गुणों से पहचाना जाता है।”
ऋषि राज शुक्ला (पत्रकार) - फिल्में अच्छी लगती है, राजनीति आकर्षित करती है, अपराधियों को छोड़ना नहीं चाहता, सवाल करना आदत है और पत्रकारिता के बिना जी नहीं सकता ।