कर्मचारियों-पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर, 31 अक्टूबर तक छुट्टियों पर रोक, निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ी खबर है। एक तरफ आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा उत्सव को देखते हुए उत्तर प्रदेश डीजीपी ने सभी प्रकार के पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर 31 अक्टूबर 2022 तक तत्काल प्रभाव से रोक दी है, वही दूसरी तरफ बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों की भी छुट्टियों पर उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन ने 31 अक्तूबर तक रोक लगा दी है।
आगामी त्यौहारों को देखते हुए 31 अक्तूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। इसके आदेश डीजीपी मुख्यालय ने जारी कर दिए हैं। डीजीपी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान की ओर से सभी डीजी, एडीजी, पुलिस आयुक्त, जिला पुलिस, एसएसपी रेलवे, सभी पीएसी की कंपनियों के कमांडेंट, जोन और रेंज के अफसरों को पत्र भेजा गया है,
जिसमें कहा गया है कि आने वाले त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली और छठ पूजा को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टियां स्वीकृत की जाएंगी।
बिजली विभाग के कर्मचारियों की भी छुट्टी पर रोक
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एम देवराज ने 31 अक्तूबर तक के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। बिजली विभाग में राजस्व वसूली अपेक्षा अनुसार ना होने पर यह फैसला लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि त्योहारों को देखते हुए बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार राजस्व की प्राप्ति भी नहीं की जा सकी है, ऐसे में 31 अक्तूबर तक किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को अवकाश नहीं दिया जाए। अपरिहार्य परिस्थिति में अवकाश की जरूरत होने पर प्रबंध निदेशक से स्वीकृति लिया जाये।